शेयर मंथन में खोजें

केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) के शेयर में 8% की उछाल

बेहतर तिमाही नतीजों से केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) के शेयर में उछाल आयी है।

कंपनी के तिमाही लाभ में 86.6% और आमदनी में 77.07% की बढ़त हुई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 16.18 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ बढ़ कर 30.21 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कंपनी की आमदनी 171.21 करोड़ रुपये से बढ़ कर 303.17 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में केएनआर कंस्ट्रक्शन का शेयर मंगलवार के 640.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली कमजोरी के साथ 640.00 रुपये पर खुला और 725.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 51.30 रुपये या 8.01% की बढ़त के साथ 692.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 725.90 रुपये और निचला स्तर 408.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख