राजश्री शुगर्स (Rajshree Sugars) ने अपनी सहायक कंपनी ट्राइडेंट शुगर्स में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने इसके लिए 24 नवंबर 2016 को नैटेम्स शुगर के साथ शेयर खरीद समझौता किया था।
बीएसई में राजश्री शुगर्स का शेयर 62.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 63.20 रुपये पर खुला और 63.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.15 बजे कंपनी के शेयर में 0.35 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 62.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment