शेयर मंथन में खोजें

आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा हिंदुजा वेंचर्स (Hinduja Ventures) का शुद्ध लाभ

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में हिंदुजा वेंचर्स (Hinduja Ventures) के लाभ बढ़त और आमदनी में गिरावट आयी।

कंपनी का लाभ 14.17 करोड़ रुपये से 2.39% की बढ़त के साथ 14.51 करोड़ रुपये और आमदनी 93.73 करोड़ रुपये से 68.55% घट कर 29.47 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं दूसरी कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 में 311.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि इसकी सालाना आमदनी 679.97 करोड़ रुपये से 5.68% की बढ़त के साथ 718.65 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में हिंदुजा वेंचर्स का शेयर शुक्रवार को 7.35 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 518.80 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 600.70 रुपये और निचला स्तर 391.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख