शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुजा ग्लोबल (Hinduja Global) ने पेश की जीएसटी समर्पित सेवा

हिंदुजा ग्लोबल (Hinduja Global) ने जीएसटी समर्पित सेवा शुरू की है।

कंपनी द्वारा पेश किया गया नया सॉल्युशंस जीएसटी से जुड़े सभी पहलुओं पर काम आने वाला है। हिंदुजा ग्लोबल इस समय नोएडा में स्थित अपने पहले क्लाइंट को यह सेवा दे रही है और आगे इसे मुम्बई तथा चेन्नई में भी शुरू करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में हिंदुजा ग्लोबल का शेयर 572.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 573.00 रुपये पर खुला और पौने 10 बजे 558.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब पौने 1 बजे यह 13.70 रुपये या 2.39% की गिरावट के साथ 559.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख