शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तेजस एयरक्राफ्ट के लिए भेल (BHEL) को ऑर्डर मिला

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल को तेजस एयरक्राफ्ट के कॉम्पैक्ट हीट एक्सचेंजर की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है।

कंपनी को यह ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से मिला है। कंपनी को 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी एलसीए (LCA) तेजस (MK1A aircrafts) के लिए यह ऑर्डर मिला है।
ऑर्डर के तहत कंपनी को कॉम्पैक्ट हीट एक्सचेंजर का उत्पादन,असेंबली, टेस्टिंग और आपूर्ति शामिल है। इस सिस्टम को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की बनाई गई तेजस में लगाना है। कंपनी अपने विशाखापत्तनम स्थित इकाई हैवी प्लेट्स एंड वेसल्स एचपीवीपी(HPVP) से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 1996 से हीट एक्सचेंजर की आपूर्ति कर रहा है।
LCA MK-1 प्रोग्राम के लिए भेल की एचपीवीपी (HPVP) और एयरोनॉटिकल्स डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) बंगलुरू ने 13 अलग-अलग तरह के हीट एक्सचेंजर पर्यावरण नियंत्रण सिस्टम के लिए विकसित किया है। भेल (BHEL) फिलहाल डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ लिक्विड कुलिंग सिस्टम (LCS) आधारित एयर साइकिल मशीन विकसित करने के लिए काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल LCA MK-2 के लिए किया जाएगा। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"