शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलएंडटी कंस्ट्र्क्शन को दिल्ली मेट्रो से ऑर्डर मिला

एलएंडटी कंस्ट्र्क्शन को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है।

कंपनी को यह ऑर्डर दिल्ली एमआरटीएस यानी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) के चौथे चरण के अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट के डिजाइन और निर्माण के लिए मिला है। आपको बता दें कि एलएंडटी कंस्ट्र्क्शन इंफ्रा सेक्टर की जानी मानी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की कंस्ट्रक्शन सब्सिडियरी है।
कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर 1000-2500 करोड़ रुपए की रेंज में है। इस ऑर्डर के तहत किए जाने वाले काम में 5 किलोमीटर ट्विन सुरंग का डिजाइन और निर्माण शामिल है। इसके अलावा टनल बॉक्स को काटने और उसे ढंकने का भी काम कंपनी के जिम्मे है। साथ ही चार अंडरग्राउंड (जमीन के भीतर स्टेशन) जिसमें छतरपुर, छतरपुर, मंदिर, आईजीएनओयू यानी IGNOU और नेब सराय शामिल है। यह एयरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर के तहत आता है। इस प्रोजेक्ट के तहत ज्यादा काम दक्षिण दिल्ली के तहत आता है। इस प्रोजेक्ट को 42 महीने में पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट की फंडिंग जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी यानी JICA कर रही है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"