
सरकार को 7 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां यानी पीएसयू (PSU) से 4,353 करोड़ रुपए डिविडेंड यानी लाभांश के तौर पर मिला है।
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से 575 करोड़ रुपए लाभांश के तौर पर सरकार को मिले हैं। वहीं कोल इंडिया से सरकार को लाभांश के तौर पर 2038 करोड़ रुपए मिले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी डीआईपीएएम (DIPAM) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विट कर लाभांश मिलने की जानकारी दी है।
इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन से 887 करोड़ रुपए जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल (HAL) से 653 करोड़ रुपए लाभांश के तौर पर मिले हैं। सरकार को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड से 100 करोड़ रुपए, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड से 33 करोड़ रुपए और कोचीन शिपयार्ड से 67 करोड़ रुपए क्रमश: लाभांश के तौर पर मिले हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2022)
Add comment