शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डेल्टा कॉर्प बोर्ड से हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी

ऑनलाइन गेमिंग फर्म डेल्टा कॉर्प के बोर्ड ने डीमर्जर को मंजूरी दी है। 24 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी मिली है।

 डीमर्जर की यह प्रक्रिया कंपोजिट स्कीम ऑफ अरैंजमेंट के जरिए की जाएगी। डीमर्जर की इस प्रक्रिया से कंपनी का गेमिंग और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट वेंचर्स कारोबार को स्ट्रीमलाइन करने पर फोकस बढ़ेगा। वहीं नई बनने वाली कंपनी का फोकस हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट पर होगा। डेल्टा पेनलैंड कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है। प्रस्तावित अरैंजमेंट के तहत डेल्टा कॉर्प के शेयरधारकों को डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड के 1 शेयर के बदले 1 शेयर मिलेंगे। नई गठित कंपनी डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट कारोबार का काम देखेगी। खास ही समान ओनरशिप रेश्यो को अलग हुई कंपनी में भी बरकरार रखा जाएगा। डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड को एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जाएगा। इसमें शेयरधारकों को लिक्विडिटी के साथ साथ हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट के क्षेत्र में फोकस आधारित निवेश होगा। शेयर इनटाइटलमेंट रेश्यो SSPA & Co की ओर से निर्धारित किया जाएगा। डीमर्जर प्रक्रिया पूरी होने में 10 से 12 महीने लग जाएंगे। अभी शेयरधारक, एक्सचेंज, सेबी और एनसीएलटी से मंजूरी मिलना बाकी है। कंपनी का शेयर 3.31% चढ़ कर 133.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 25 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"