दूसरी तिमाही में केपीआइटी (KPIT) के मुनाफे में 69% उछाल
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में मजबूत सुधार के बूते सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी केपीआइटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) ने अपने मुनाफे में जुलाई-सितंबर 2015 की तिमाही में ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले 69% की वृद्धि दर्ज की है।