वैरॉक इंजीनियरिंग अमेरिका और यूरोप में 4-व्हीलर्स लाइटिंग कारोबार बेचेगी
वैरॉक इंजीनियरिंग ने अपने 4-व्हीलर्स यानी चार पहिए लाइटिंग सिस्टम कारोबार बेचने का फैसला किया है। कंपनी अपने अमेरिका और यूरोप के कारोबार को बेचेगी। कंपनी अपना कारोबार फ्रांस की कंपनी Compagnie Plastic Omnium SE को 60 करोड़ यूरो यानी 4,830 करोड़ में बेचेगी। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विनिवेश का यह फैसला रणनीति के तहत किया गया है ताकि कंपनी के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके। कंपनी की योजना के मुताबिक चीन, भारत और वैश्विक स्तर पर दोपहिए वाहनों के लिए बड़े वैल्यू और ऊंची ग्रोथ वाले प्राइमरी मार्केट पर फोकस बढ़ाना है।