गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में सपाट, Sensex Nifty में हो सकता है सतर्क कारोबार
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (21 मई) को सतर्क कारोबार देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी में आज सुबह 8.05 बजे के आसपास 2.00 अंकों की मामूली नरमी नजर आ रही है और ये 0.01% के अंतर के साथ 24,803.00 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।