MCX Silver Price: इस दिवाली चमकेगी चाँदी या रहेगी मंदी, जानें एक्सपर्ट की राय
Expert Shomesh Kumar: चाँदी के बारे में ये बात हमेशा से कही जाती है कि ये धातु सोने के पीछे चलती है। लेकिन इसे यूँ भी समझा जा सकता है कि चूँकि सोने के भाव बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं, तो आम निवेशक इसके स्थान पर चाँदी की तरफ रुख करेंगे। ये समझना जरूरी है कि चाँदी हमेशा से औद्योगिक उत्पाद रही है।