टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बैंक ऑफ बड़ौदा बेचें, डिविस लैबोरेटरीज खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (05 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Ltd) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Ltd) का स्टॉक बेचने, जबकि डिविस लैबोरेटरीज (Divi's Laboratories Ltd) के स्टॉक में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी है।