बाजार के दायरे में बने रहने के संकेत, निचले स्तरों पर खरीदारी उचित : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (07 दिसंबर) को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में सुस्ती छायी रही और निफ्टी 25 अंक तो सेंसेक्स 132 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।