वेदांता और चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स खरीदें, हीरो मोटोकॉर्प बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (21 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में वेदांता (Vedanta Ltd) और चंबल फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।