शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की संभावना है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3124.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3062 और 3001 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3151 और फिर 3184 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोर शुरुआत के बाद इसमें सुधार हो  सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव  4255 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4215 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4177 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4284 और 4284 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) कमजोर शुरुआत के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 651.85 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 647 और फिर  642 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 656 रुपये और 662 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें वापसी की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15020 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14880 और उसके बाद 14760 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15145 रुपये पर और बाद में 15240 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में गिरावट के बाद सुधार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 42750 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 42440 पर समर्थन मिलेगा और फिर 42100 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 42960 और 43200 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4806 रुपये था। आज इसे 4777 और उसके बाद 4744 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4824 और 4860 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012) 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"