शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा जीरा (Jeera)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) आज शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है। 

मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3453 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3425 और 3397 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3481 और फिर 3511 पर बाधा है।  
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूत रह सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3574 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3564 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3541 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3602 और 3639 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में  बिना किसी हलचल के बाद गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 662.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 660 और फिर 657 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 667 रुपये और 675 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13450 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13365 और उसके बाद 13280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 135480 रुपये पर और बाद में 13620 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रहेगा। हालाँकि बाद में मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3158 रुपये था। आज इसे 3128 और उसके बाद 3088 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3188 और 3212 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2013) 
 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"