
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4233 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4210 और 4178 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4259 और फिर 4339 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3561 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3530 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3490 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3596 और 3621 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 732.2 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 728 और फिर 716 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 738 रुपये और 745 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10555 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 10465 और उसके बाद 10360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 10640 रुपये पर और बाद में 10715 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत भी बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3375 रुपये था। आज इसे 3344 और उसके बाद 3316 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3416 और 3440 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2014)
Add comment