हल्दी में तेजी का रुझान, इलायची में मुनाफा वसूली संभव - एसएमसी
हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 6,920-7,120 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 6,920-7,120 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।
सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों में 3,620 रुपये के स्तर के पास सहारे के साथ 3,700 रुपये तक वापसी की संभावना है।
हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतें 6,850-7,050 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार कर सकती है।