बढ़ सकती हैं रिफाइंड सोया तेल और सरसों की कीमतें - एसएमसी
किसानों द्वारा हाजिर बाजारों में सोयाबीन की धीमी बिकवाली के कारण घरेलू बाजार में पिछले दो हफ्ते से सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
किसानों द्वारा हाजिर बाजारों में सोयाबीन की धीमी बिकवाली के कारण घरेलू बाजार में पिछले दो हफ्ते से सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
हल्दी वायदा (अप्रैल) में 6,550 रुपये के नजदीक निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है।
एसएमसी कमोडिटीज की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 6,535 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 7,100-7,200 रुपये तक बढ़त दर्ज किये जाने की संभावना है।
एसएमसी कमोडिटीज ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि सोयाबीन वायदा (जनवरी) की कीमतों के फिर से 3,310-3,410 रुपये के दायरे में ही बरकरार रहने की संभावना है।