रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) के मुताबिक इस वर्ष सरसों के उत्पादन में गिरावट की आशंका के साथ ही आवक घटने और साथ ही साथ माँग बढ़ने की उम्मीद के मद्देनजर निकट भविष्य से लेकर मध्यावधि में कीमतों में तेजी का अनुमान है।
रेलिगेयर के मुताबिक इस वर्ष जीरे के उत्पादन में कमी की रिपोर्टों को देखते हुए दीर्घावधि में जीरे की कीमतों में तेजी का अनुमान है।
मानसून की स्थिति में सुधार होने से दलहन की खरीफ फसल की बुआई संतोषजनक मानी जा रही है, लेकिन दालों के स्टॉक में कमी आने से कीमतों को समर्थन मिल सकता है।
रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि निचले भावों पर मैंथा तेल (Mentha oil) में मांग निकलने से इनकी कीमतों को समर्थन मिल सकता है।