ग्वारसीड में तेजी का रुझान, कॉटन की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी
अधिक कीमतों पर कम माँग के कारण कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतों पर दबाव है। लेकिन शुक्रवार को कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। कीमतों को तत्काल बाधा 27,400 रुपये पर है और 26,770 रुपये के स्तर पर सहारा है।