चने में अड़चन, कॉटन की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी
कम स्टॉक और कताई मिलों एवं उद्योगों की ओर से अच्छी माँग के बीच सीसीआई द्वारा नीलामी मूल्य में वृद्धि करने कारण कॉटन वायदा (अगस्त) की कीमतें कल 27,650 रुपये की एक नयी ऊँचाई पर पहुँच गयी लेकिन बााद में मुनाफा वसूली के कारण कीमतें उच्च स्तर पर बरकरार नहीं रह सकी।