Nifty Bank Nifty Prediction : निफ्टी जब तक 18000 के नीचे नहीं जाती, तब तक नजरिया सरकारात्मक रखें
निफ्टी में 18500 के पास अटकने के आसार बन रहे थे, मगर निफ्टी 18000 के नीचे गयी नहीं। अब लगता है कि निफ्टी इसे ही आधार मानकर आगे बढ़ेगा। पूरी तरह इसकी पुष्टि इसलिए नहीं कर सकते हैं क्योंकि निफ्टी बैंक 44000 के ऊपर बंद नहीं हुआ।