भारतीय शेयर बाजार में शनिवार (01 फरवरी) को कारोबार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी शुक्रवार के दूसरे सत्र में 97.00 अंकों की गिरावट के साथ 0.41% की नरमी दर्ज करते हुए 23,533.00 के स्तर पर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी में दो कारोबारी सत्र होते हैं, पहला सुबह 6.30 से 3.40 बजे शाम तक और दूसरा 4.35 से मध्यरात्रि 2.45 बजे तक। भारतीय बाजार शनिवार को आमतौर से बंद रहते हैं, मगर आज केंद्रीय बजट पेश होने की वजह से विशेष कारोबार सत्र का आयोजन किया जा रहा है।