बाजार की चाल को देखते हुए यह साफ है कि 25,000 के स्तर पर पहुंचने के बावजूद निवेशकों के मन में पूरी संतुष्टि नहीं है। अभी भी 100-200 अंकों की और चाल बाकी मानी जा रही है। इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर का योगदान अधिक रहा है, इसलिए निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक दोनों का अलग-अलग विश्लेषण जरूरी है। निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा वापस से छू लिया है तो क्या अब गिरावट पर खरीदारी का मौका होगा?