पार्थ पटेल जानना चाहते हैं कि उन्हें डीलिंक इंडिया के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि किसी भी शेयर में तकनीकी विश्लेषण करते समय पैटर्न और सपोर्ट-रेजिस्टेंस का विशेष महत्व होता है। तकनीकी विश्लेषण में ऐसे पैटर्न से यह संकेत मिलता है कि निवेशक दोनों स्विंग्स को ध्यान में रखकर नेकलाइन के आधार पर अपना लक्ष्य तय कर सकते हैं। हालाँकि, पैटर्न के पूरा होने में समय भी लग सकता है और बाज़ार की स्थिति बदलने पर यह ट्रेंड विफल भी हो सकता है। इसलिए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे हर समय जोखिम प्रबंधन (Risk Management) को प्राथमिकता दें। उचित स्टॉप लॉस के साथ ही पोज़ीशन लें ताकि अचानक गिरावट या अस्थिरता की स्थिति में बड़ा नुकसान न हो। सही रणनीति और अनुशासन के साथ ऐसे पैटर्न से मुनाफा कमाना संभव हो सकता है।
(शेयर मंथन, 20 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)