शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें यस बैंक शेयरों का विश्लेषण, क्या स्टॉक मल्टीबैगर बन सकता है?

गौहर जानना चाहते हैं कि उन्हें यस बैंक (YES Bank) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन कहते है कि मौजूदा स्थिति को देखें तो यस बैंक अब पहले जैसा संकटग्रस्त बैंक नहीं रहा है। इसमें बड़े और मजबूत निवेशक जुड़ चुके हैं, जिनमें एसबीआई और अन्य संस्थागत निवेशकों की मौजूदगी शामिल है। इस वजह से पहले जैसी गंभीर समस्याएं अब नहीं दिखतीं। यस बैंक को एक होल्ड स्टॉक के तौर पर देखा जा सकता है। गिरावट के दौरान सीमित मात्रा में खरीदारी भी की जा सकती है, लेकिन इसे तेज रफ्तार रिटर्न देने वाला शेयर नहीं बल्कि धीरे-धीरे सुधरने वाला टर्नअराउंड प्ले समझना ज्यादा सही रहेगा।


(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख