आज ज्यादातर निवेशकों की एक ही शिकायत है- निफ्टी ऊपर जाता है, लेकिन पोर्टफोलियो नहीं चलता। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि असली कारण क्या है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि देखने में यह समस्या बाजार की लगती है, लेकिन हकीकत में इसकी जड़ बाजार नहीं, बल्कि निवेशकों की सोच और अपेक्षाएं हैं। हम क्या चाहते हैं। अगर कोई निवेशक निफ्टी जैसे बड़े इंडेक्स के शेयरों से पोर्टफोलियो बना रहा है, तो सबसे सरल और ईमानदार रास्ता है- निफ्टी इंडेक्स फंड। इसमें पैसा लगाइए और जैसा निफ्टी चलेगा, लगभग वैसा ही रिटर्न मिलेगा। पोर्टफोलियो का निफ्टी से अलग चलना दो वजहों से हो सकता है या तो शेयर का चुनाव गलत है, या एंट्री पॉइंट गलत रहा है। सही कंपनी भी अगर गलत भाव पर खरीदी जाए, तो लंबे समय तक दर्द दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि निवेशक अपने फैसलों का विश्लेषण करें। कहां गलती हुई, शेयर में या समय में। अगर निफ्टी जैसा रिटर्न चाहिए, तो निफ्टी इंडेक्स फंड चुनिए। अगर उससे ज्यादा चाहिए, तो मिड और स्माल कैप में समय दीजिए, उतार-चढ़ाव सहिए और 2 से 3 साल का नजरिया रखिए।
(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)