शेयर बाजार में आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 215.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11 बजे यह 4.48% की बढ़त के साथ 216.20 रुपये पर है।
गौरतलब है कि आईआरबी इन्फ्रा की सब्सीडियरी कंपनी कैथल टॉलवे ने एनएचएआई (NHAI) के साथ हरियाणा में कैथल-राजस्थान सीमा के बीच चार लेनों के निर्माण के लिए रियायती (कंशेसन) करार किया है। (शेयर मंथन, 24 जून 2014)
Add comment