बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा।
कंपनियों के मिले-जुले नतीजों से बाजार में अस्थिरता रही। कारोबार के अंत में डॉव जोंस लाल निशान पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसऐंडपी 500 सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। डॉव जोंस 26 अंक यानी 0.16% की कमजोरी के साथ 17,087 पर रहा। नैस्डैक 18 अंक यानी 0.40% की बढ़त के साथ 4,474 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 3 अंक यानी 0.18% की बढ़त के साथ 1,987 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अगस्त वायदा भाव 0.03 डॉलर गिर कर 103.09 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अगस्त फ्यूचर 7.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,298.09 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)
Add comment