गिरावट में खरीदारी की रणनीति उचित, निर्णायक स्तरों को देखें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक शनिवार (02 मार्च) को आयोजित विशेष कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक 22300 और 73400 के स्तरों को पार करने में कामयाब रहे। अब 22500/74000 या 22600/74300 के अहम स्तर देखने वाले होंगे।