टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी ने सौर ऊर्जा बेचने के लिए किया करार
देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड विद्युत यूटिलिटी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (Tata Power Renewable Energy) की इकाई पूलावड़ी विंडफार्म (Poolavadi Windfarm) ने सौर ऊर्जा की बिक्री के लिए करार किया है।