शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

शेखर देव जानना चाहते हैं कि उन्हें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लिस्टिंग डे पर किसी भी तरह की जल्दबाजी करना समझदारी नहीं है। जैसा कि एक पुरानी कहावत है  “अच्छा IPO तो मिलेगा नहीं, और जो मिल गया वो कभी-कभी गले की माला बन जाता है।” यानी अगर किसी कंपनी का IPO बहुत अच्छा है, तो आम निवेशकों को उसमें अलॉटमेंट मिलना मुश्किल होता है। और अगर किसी कमजोर कंपनी का शेयर मिल गया, तो बाद में उसका बोझ उठाना पड़ सकता है। LG इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े ब्रांड का IPO निश्चित रूप से आकर्षक है, और इसमें म्यूचुअल फंड्स और बड़े संस्थागत निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखी जा सकती है। ये संस्थान हजारों करोड़ का फंड मैनेज करते हैं, और उनके लिए IPO में थोड़ी राशि लगाना जोखिम भरा नहीं होता। लेकिन आम निवेशक के लिए हालात अलग होते हैं। अगर लिस्टिंग के दिन कीमतें बहुत ऊंची खुलती हैं, तो रिटेल निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ जाता है, क्योंकि थोड़े समय में वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा होती है। 


(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख