शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ की 3 दिनों की तेजी पर विराम लग गया। डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 40 अंक फिसलकर बंद हुआ।  नैस्डैक 50 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाज़ारों में हल्की बढ़त देखी गई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की धीमी शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 57,524 का निचला स्तर छुआ वहीं 58,124 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 16,940 का निचला स्तर जबकि 17,126 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,609 का निचला स्तर तो 40,055 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.60% या 346 अंक चढ़ कर 57,960 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.76% या 129 अंक चढ़ कर 17,081 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.86% या 342 अंक चढ़ कर 39,910 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 2.85%, एचसीएल (HCL) टेक 2.54%, जेएस डब्लू (JSW) स्टील 2.86% और बजाज ऑटो 2.31% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 1.01%, भारती एयरटेल 0.65%, एशियन पेंट्स 0.50% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 0.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एनएचपीसी (NHPC) रहा जिसमें 6.53% की तेजी रही। बोर्ड से फंड जुटाने की मंजूरी के कारण शेयर में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा शिपिंग शेयरों में कोचीन शिपयार्ड 9.95% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनबीसीसी (NBCC) को लगातार ऑर्डर मिलने से शेयरों में खरीदारी दिखी और शेयर 13.34% तक के शानदार उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली और शेयर 9.99% तक चढ़ कर बंद हुआ।

इसके अलावा सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली जिसमें यूको बैंक 8.87% और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.71% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा प्राज इंडस्ट्रीज 8.10% और आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 7.27% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में सिंफनी 5.75%, मेडप्लस हेल्थ 3.95%, एसआईएस (SIS) इंडिया 4.39% और रत्नामणि मेटल 2.94% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सिंफनी में बायबैक की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट होने से दबाव दिखा।

 

(शेयर मंथन, 29 मार्च, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"