नागार्जुन कंस्ट्रक्शंस कंपनी लिमिटेड (Nagarjuna Construction Company Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 7% की कमी आयी है।
कंपनी का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2010 की तिमाही में 52.11 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले अक्टूबर-दिसंबर 2009 की इसी तिमाही में मुनाफा 55.80 करोड़ रुपये था। हालाँकि इस दौरान कंपनी कुल आय में बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1599.23 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 1465.64 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में नागार्जुन कंस्ट्रक्शंस कंपनी के शेयर में गिरावट दिख रही है। मुनाफे में कमी की खबर आने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर नीचे की ओर 103 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है और बीएसई में दोपहर 3:13 बजे कंपनी का शेयर 5.55% गिर कर 104.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2011)
Add comment