
कैनवेरा ने अपने मौजूदा निवेशक इन्फो एज इंडिया (Info Edge India) से दिसंबर माह में 15 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
इस पूँजी का इस्तेमाल कंपनी की आक्रामक विकास योजनाओं और उत्पाद विकास के लिए किया जायेगा। कैनवेरा एक संपूर्ण एकीकृत छायाँकन कंपनी है जो पूरे भारत वर्ष के 700 से ज्यादा शहरों में पेशेवर छायाकार को एकीकृत ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान करती है। कैनवेरा को हाल ही में बी2सी ऑनलाइन वर्गीकृत क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान मिला है। कंपनी नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाएँ पेश कर भारत के छायाँकन बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत कर रही है। अपने बाजार अग्रणी नवोन्मेष के तहत कंपनी ने अक्टूबर, 2015 में फोटोबुक की नयी रेंज पेश की। कंपनी ने 2015 में उद्योग का पहला फोटोबुक देखने के लिए मोबाइल ऐप्प भी पेश किया है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर, 2015)
Add comment