शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एनबीसीसी और कावेरी सीड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एनबीसीसी और कावेरी सीड शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - तिलकनगर इंडस्ट्रीज, सीएचपीएल इंडस्ट्रीज और सांग फ्राइड लैब्स
कोटक महिंद्रा बैंक - आईएनजी मॉरिशस बैंक में और हिस्सेदारी बेचेगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी ने हेलिकॉप्टर सैटकॉम समाधान के लिए ह्यूज इंडिया के साथ समझौता किया।
आरकॉम - कंपनी ने एरिक्सन को देने के लिए खाते में 260 करोड़ रुपये जारी करने के लिए ऋणदाताओं की मंजूरी माँगी।
तनेजा एयरोस्पेस - सेबी ने तनेजा एयरोस्पेस और 2 अन्य पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
कावेरी सीड - कंपनी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश की सरकार ने कावेरी सीड सहित 14 कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं।
टाटा स्टील - कंपनी का बोर्ड 26 फरवरी को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक ने एसीकेओ जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया।
डायनामैटिक टेक - कंपनी ने वाणिज्यिक और रक्षा संबंधित क्षेत्र में भविष्य में संयुक्त अवसर तलाशने के लिए एसएएबी टेक के साथ करार किया।
एनबीसीसी - कंपनी ने वर्ल्ड एक्सपो-2020, दुबई और इसी तरह के अन्य कार्यों में कॉन्सेप्ट्यूलाइजिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन ऑफ इंडिया पैवेलियन के लिए एनबीसीसी डीडब्ल्यूसी-एलएलसी नामक सहायक इकाई शुरू की। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"