
पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 966 करोड़ रुपये से बढ़कर 1230 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में करीब 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की आय 7893 करोड़ रुपये से बढ़कर 8770 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1443 करोड़ रुपये से बढ़कर 1864 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं मार्जिन 18.3% से बढ़कर 21.2% हो गया है। कंपनी ने 21.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। चौथी तिमाही में कंपनी को 25 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी के डेकोरेटिव कारोबार में के वॉल्यूम और वैल्यू में दहाई अंकों में वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी के खर्च में 7.55 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 6,677.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,181.66 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के मुताबिक मार्जिन में तिमाही और सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई है। इसकी वजह कमोडिटी की कीमतों में कमी के साथ फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग एफिशिएंसी में सुधार से संभव हो सका है। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में बिक्री 2.7 फीसदी घटी है और यह 816 करोड़ रुपये से घटकर 794.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एशिया और अफ्रीका जैसे मुख्य बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता, फॉरेक्स संकट और लिक्विडिटी से जुड़े मामलों के बारे में जानकारी दी है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा है और यह 3084.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 4195.53 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आय में 18.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 34,367.83 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 14 फीसदी रहा है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 3.22% चढ़ कर 3,138.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन 11 मई,2023)
Add comment