फंगस इन्फेक्शन की दवा विकसित करने के लिए एल्केम लैब का बायोसर्जेन एबी के साथ करार
दवा की नामी कंपनी एल्केम लेबोरेट्रीज ने बायोसर्जेन एबी यानी Biosergen AB के साथ लाइसेंसिंग करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार फंगस यानी फफूंद से होने वाली बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा के लिए किया है।