सूचकांक ने बनायी सुस्ती की लंबी कैंडल, अहम स्तरों को समझें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (11 से 15 मार्च) में बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी। निफ्टी तेज गिरावट के साथ 2.20% टूट कर और सेंसेक्स 1600 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।