दैनिक चार्ट पर सुस्ती की बड़ी कैंडल कमजोरी जारी रहने का दे रही संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (28 फरवरी) को बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफवसूली देखने को मिली, जिससे निफ्टी 247 अंक और सेंसेक्स 790 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।