
शेयर बाजार में इन्फोटेक इंटरप्राइजेज (Infotech Enterprises) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 358.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:30 बजे यह 1.93% की बढ़त के साथ 349 रुपये पर है।
गौरतलब है कि इन्फोटेक इंटरप्राइजेज की सब्सीडियरी कंपनी इन्फोटेक इंटरप्राइजेज अमेरिका इंक ने सॉफ्टेन्शियल इंक (Softential Inc) के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014)
Add comment