शेयर मंथन में खोजें

2023 की पहली तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 24.7 फीसदी बढ़ा

एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने 2023 के पहती तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 24.7 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का कंसो मुनाफा 595 करोड़ रुपये से बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया है। नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष सुरेश नारायणन ने कहा कि वॉल्यूम में वृद्धि के अलावा कीमतों में बढ़ोतरी से मुनाफे को सहारा मिला है।

 वहीं कंपनी की कुल बिक्री में 21.3 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की कंसो बिक्री 3981 करोड़ रुपये से बढ़कर 4808 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं अन्य आय 57% बढ़कर 33.7 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 922 करोड़ रुपये से बढ़कर 1096 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन 23.4% से घटकर 22.7% के स्तर पर आ गया है। पहली तिमाही में घरेलू बिक्री में वृद्धि 21.2% रही है। कंपनी के मुताबिक कमोडिटी कीमतों में कमी के शुरुआती संकेत देखने को मिले है। वहीं खाद्य तेल, गेहूं, पैकेजिंग मटेरियल की कीमतों में भी कमी देखी गई है।

सुरेश नारायणन के मुताबिक सभी उत्पाद समूह में दहाई अंकों में वृद्धि देखने को मिली है। यह पिछले 10 साल में किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा वृद्धि रही है। दूध उत्पाद और पोषण वर्टिकल में कमोडिटी कीमतों में वृद्धि के बावजूद भी दहाई अंकों में बढ़ोतरी दर्ज हुई। निर्यात में 24.91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात 156.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 195.67 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने 27 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

 

(शेयर मंथन 26 अप्रैल,2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"