Nifty Prediction: मौजूदा भाव में क्या रणनीति बनायें निवेशक? क्या अब तेजी की करें उम्मीद
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि बाजार में अभी कुछ समय तक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन निफ्टी में 22000 से 23000 के बीच में निवेश करना तर्कसंगत फैसला होगा। बाजार में अगर वर्तमान स्तरों से और गिरावट आती है, तब भी ऊपर की चाल के लिए बहुत क्षमता है, जबकि गिरावट की स्तर सीमित है।