अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले, एशिया में हरियाली
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों के सूचकांकों का मिला-जुला रुख रहा। जहाँ डॉव जोंस में 6 अंकों की गिरावट आयी, वहीं नैस्डैक कंपोजिट 12 अंकों की बढ़त दर्ज करने में सफल रहा। आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ओर से जारी आँकड़ों में बताया गया कि जनवरी महीने में खुदरा बिक्री में 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
पटनी कंप्यूटर के मुनाफे में 20% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा दिसंबर 2008 की चौथी तिमाही में 68.66 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले दिसंबर 2007 की इसी तिमाही में यह 85.90 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी बढ़ी है। साल 2008 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 453.20 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 328.47 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने साल 2008 के लिए 150% यानी 3 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है।