निफ्टी के लिए 2,750-60 पर कड़ी बाधा
एम बी सिंह, सीईओ, टेक्निकल ट्रेडर्स ऑफ इंडिया
आज भारतीय शेयर बाजारों में सुबह का कारोबार ठीक रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 2,750-60 के आसपास एक कड़ी बाधा है। सुबह के बाद के कारोबार में शेयर बाजारों के नीचे आने की संभावना है। मेरे विचार में दिग्गज शेयरों पर काफी दबाव है। आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के नतीजे बाजारों के बंद रहने के दौरान आये हैं। इनमें से आईसीआईसीआई बैंक का शेयर कमजोर है। इसे इस समय बाजार में मौजूद कमजोर शेयरों में से एक कहा जा सकता है। टूटने की स्थिति में यह 300 या उसके नीचे भी जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर के लिए 1,000 के स्तर पर मजबूत समर्थन दिख रहा है। लेकिन यदि इस शेयर में इस स्तर के नीचे निर्णायक तरीके से कारोबार हो, तो यह नीचे की ओर 850 के स्तर तक भी जा सकता है।