बैंक ऑफ इंडिया का लाभ 70% बढ़ा
बैंक ऑफ इंडिया के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 70.38% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 511.89 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में बढ़ कर 872.17 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ऑफ इंडिया की आमदनी साल 2007 की इसी तिमाही के 3705.21 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 5393.74 करोड़ रुपये हो गयी है।