समय से पहले बंद हो रही सरकार की एसबीजी योजना, आपका भी है निवेश तो जान लें रिडेम्प्शन की तारीख
हम भारतीयों को सोना कितना पसंद है, इसकी गवाही विश्व स्वर्ण परिषद (डब्लूजीसी) के आँकड़े भी देते हैं। मगर जनता का ये लगाव अब सरकार के गले की फाँस बन गया है। सरकार ने जिस मकसद से सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना पेश की थी, वह पूरा नहीं होने से अब उसे समय से पहले बंद करने की नौबत आ गयी है।