शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें जीना सीखो लाइफकेयर शेयर विश्लेषण, दीर्घकालिक निवेश के लिए कैसा है?

रामहरि जानना चाहते हैं कि उन्हें जीना सिखो लाइफकेयर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लाइफ केयर कंपनी इस समय बाज़ार में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इसके शेयर की कीमत और वैल्यूएशन दोनों ही असामान्य रूप से ऊँचे स्तर पर हैं। कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो लगभग 112 है, जो बताता है कि निवेशक इसमें तेजी से ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। भारत में आयुर्वेदिक दवाओं का बाज़ार बड़ा और परंपरागत रूप से मजबूत है, जिसमें वैद्यनाथ, डाबर और जांडू जैसे स्थापित ब्रांड पहले से मौजूद हैं। ऐसे में नई कंपनियों के लिए भरोसे और गुणवत्ता को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है।

(शेयर मंथन, 16 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख