US Market Update : क्या है अमेरिका के बाजारों का हाल?
Expert Shomesh Kumar : डॉव जोंस में रैली अमेरिका में ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद की वजह से देखने को मिल रही है। मेरा अनुमान है कि ये इंडेक्स 37000 के आसपास अपने पिछले शिखर तक जायेगा और उसके बाद कुछ सुस्तायेगा। इसके बाद ये नये शिखर की खोज में आगे जायेगा।